पूर्व मंत्री बेनीवाल कल लूणकरणसर में जनता से होंगे रूबरू

बीकानेर। पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल कल अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन गांव के संग अभियान पर लगने वाले शिविरों में उपस्थित रह कर जनता को राहत दिलाने में सहयोग करेंगे। पूर्व मंत्री बेनीवाल 9 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे चक 269 आरडी एन एच 62 तथा 11.15 बजे किसनासर में जीएसएस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का शुभारम्भ व नव क्रमोनित राजकीय मा. विद्यालय के शुभारम्भ समारोह में सरिक होंगे। वहीं गांव रामसरा में प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में दोपहर 2 उपस्थित होकर जनता से रुबरु होकर उनके कार्यो में सहयोग कर अपनी भागीदारी निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *