नागौर, जिले के गोटन थाना क्षेत्र में कलेक्टर और एसपी सहित 7 जनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। चौंकिए मत, ये कलेक्टर और एसपी जिले के एडमिनिस्ट्रेटिव और पुलिस अमले के मुखिया नहीं हैं। बल्कि ये एक बारात में विवाद कर मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम हैं। हुआ यूं कि कंकड़ाय गांव से गोटन दूल्हे की बारात आई थी। इसी दौरान बारात में दूल्हे के तोरण मारने के बाद घोड़ी पर चढ़ने को लेकर दूल्हे के जीजा के पापा और कुछ बारातियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान 7 जनों ने मिलकर दूल्हे के जीजा के पिता को घोड़ी से उतार दिया और मारपीट कर दी। इसी मामले को लेकर गोटन थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। गोटन SHO सुखराम ने बताया कि दिनेश पुत्र आबास नट (25) निवासी बासनी थेड़ा ने बताया कि 12 अप्रैल को वह अपने पिता आबास नट के साथ कंकड़ाय गांव से गोटन अपने साले सुरेश नट की बारात में आया था। यहां तोरण रस्म के बाद जब उसका साला सुरेश घोड़ी से उतर गया तो वहां दूसरे बारातियों में घोड़ी पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। इतने में वहां अनिल पुत्र स्कूलराम, कलेक्टर पुत्र स्कूलराम, एसपी पुत्र स्कूलराम, सुरेश पुत्र स्कूलराम, रामवतार पुत्र एक्लार, रमेश पुत्र मेडाराम और सुमन पुत्र मेडाराम ने मिलकर उसके पिता से मारपीट कर दी।
Related Posts
बीकानेर : टूटी रेलिंग, बास्केटबॉल कोर्ट में नाली के ऊपर लगी लोहे की जाली ही गायब। शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, पढ़े खबर
बीकानेर। यह कहीं और की तस्वीर नहीं, शहर के सबसे बड़े खेल मैदान डॉ. करणीसिंह…
बीकानेर : प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक की जीवनलीला समाप्त
नोखा। जिले के पाँचू थाना क्षेत्र के भादला गांव में एक नाबालिग प्रेमी युगल ने…
बीकानेर : महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया डांडिया उत्सव, पढ़ें खबर
बीकानेर, महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गरबा डांडिया उत्सव…
