रेजिडेन्ट्स

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर में देर रात मरीज के परिजनों और रेजिडेंट चिकित्सकों के बीच मारपीट हो गई, जिसके विरोध में आज रेजिडेन्ट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ट्रोमा सेंटर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट्स चिकित्सकों ने इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. विजय पूनिया ने बताया कि ट्रोमा सेंटर में कार्यरत सर्जरी रेजिडेंट चिकित्सक के साथ देर रात कुछ लोगों ने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इससे अवगत करा दिया है ताकि जल्द से जल्द मामला दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर सभी रेजिडेंट्स चिकित्सक मजबूरी में कार्य बहिष्कार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

गौरतलब है कि पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में और मेडिसिन आपातकाल कक्ष में आए दिन रोगियों के परिजनों और वहां मौजूद रेजिडेंट्स चिकित्सकों के बीच विवाद होने की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसकी तह में जाने पर सामने आता है कि रात के समय में सीनियर चिकित्सक इन आपातकाल कक्ष मेें मौजूद नहीं रहते हैं।

अगर सीनियर चिकित्सकों की भी क्रमवार इन आपातकाल कक्ष में ड्यूटी लगाई जाए तो रोगियों के परिजनों और रेजिडेंट्स चिकित्सकों के बीच होने वाले विवादों में काफी कमी लाई जा सकती है। लेकिन पीबीएम प्रशासन अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रति गंभीर कम नजर आता है।