बीकानेर।
छत्तरगढ़ क्षेत्र में एक किसान की खेत की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान खेत में सिंचाई कर रहा था। पैर फिसलने से वह सीधे डिग्गी में जा गिरा और बाहर नहीं निकल सका।
घटना का विवरण
छत्तरगढ़ पुलिस ने बताया कि मृतक किसान करणी सिंह राजपूत अपने खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान डिग्गी के किनारे उसका पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में गिर गया। डिग्गी में प्लास्टिक बिछा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस को घटना की सूचना मृतक के भाई श्रवण सिंह ने दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को डिग्गी से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डिग्गी हादसों में लगातार बढ़ोतरी
बीकानेर के छत्तरगढ़, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरनसर जैसे इलाकों में डिग्गी में डूबने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। खेतों में इस्तेमाल होने वाली ये डिग्गियां आमतौर पर 7-8 फीट गहरी होती हैं और इनमें प्लास्टिक बिछा होता है, जिससे गिरने पर बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।