जयपुर, प्रदेश में इन दिनों जहां लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं उसी बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया है। ताजा मामला यह है कि दौसा जिले से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री ममता भूपेश के नाम से अज्ञात साइबर ठगों ने एक फेक सोशल मीडिया आईडी बनाया गया है। इतना ही नहीं हैकर्स ने इस सोशल अकाउंट से अब लोगों से पैसे मांग रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हैकर्स ने इस फेक आईडी से 20 से लेकर 30 हजार रूपये तक की डिमांड कर दी है। अब सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज करवाया जा रहा है। साथ ही अब आगे साइबर सेल की मदद से उक्त आईडी की जांच की जाएगी।
मंत्री ने कहा- असामाजिक तत्वों का काम
इस मामले के सामने आने के बाद मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि किसी असामाजिक तत्व की ओर से मेरी फर्जी फेसबुक आई डी बनाई गई है। अकाउंट के जरिए पैसों की डिमांड की बात भी सामने आ रही है। इस आपराधिक कृत्य के विरुद्ध साइबर कानून के तहत विधिक कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि इस प्रकार पैसों की मांग करने वाले फेसबुक अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर देवें।
निजी सहायक ने भी की अपील
प्रदेश सरकार की मंत्री की फेक आईडी की बात सामने आने के बाद सियासी हलकों से लेकर आम जन तक स्तब्ध है। हर कोई इस संबंध में चर्चा कर रहा है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद यह भी साफ हो गया है कि अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वो आम से लेकर खास तक की फेक आईडी बनाने से नहीं डर रहे हैं। इधर अब मंत्री ममता भूपेश के निजी सहायक निजी सहायक ने लोगों से अकाउंट को ब्लॉक करने की अपील की है।