बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर शहर एवं अन्य स्थानों पर बारिश से जहां जनमानस को गर्मी से राहत मिली है वही तेज बारिश के बावजूद किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।
शहर की अनेक संस्थाओं ने जिला प्रशासन एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की त्वरित सफल कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है।

भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को धन्यवाद देते हुए कहा कि देर रात तक जमा पानी की तुरंत निकासी का काम पहली बार देखा गया है । मुक्ति नाथ पर्यावरण चेतना समिति के सचिव बृजगोपाल जोशी ने भी प्रशासन की बरसात से पूर्व की गई तैयारियों की सराहना की है।


कबीर विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भद्रवाल ने कच्ची बस्तियों में प्रशासन द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है। मुक्ति संस्था के समन्वयक विष्णु शर्मा ने कहा कि बरसासत के बाद त्वरित कार्यवाही के पूरे समाज और शहर का जिला प्रशासन के प्रति भरोसा और विश्वास बढ़ा है ।

सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने भी इस अवसर पर प्रशासन की कार्यवाही की प्रशंसा की है । राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड की गंगाशहर ईकाई के पूर्व सचिव मनोज व्यास, मौहल्ला विकास समिति के शाबिर अली, सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम, युवा अधिवक्ता वीरेन्द्र जोशी सहित अनेक लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है।