झील में तैरती हुई मिली बुजुर्ग महिला की लाश, पढ़े खबर

अजमेर, की आनासागर झील में सोमवार को बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद बारादरी पर जायरीनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही गंज व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बॉडी को बाहर निकलवाया गया। महिला के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट या कोई अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। गंज थाना पुलिस ने बॉडी को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां उसकी पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पता लगाया जाएगा कि महिला ने सुसाइड किया है या कोई हादसा है। दरअसल, सोमवार को साढे 11 बजे एक महिला की लाश आनासागर झील में तैरती हुई दिखाई दी। जिसके बाद बारादरी पर मौजूद जायरीनों में हड़कंप मच गया। सभी जायरीन इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही गंज और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से झील से बॉडी को बाहर निकलवाया। पुलिस द्वारा महिला की तलाशी ली गई लेकिन महिला के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट या कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। गंज थाना पुलिस ने बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां उसकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। गंज थाने के एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्ती के लिए आसपास के क्षेत्रों के साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में पता लगाया जा रहा है। जिससे कि उसकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी। मामले में जांच की जा रही है कि महिला ने सुसाइड किया है या कोई हादसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *