मोदी शाह व योगी के पूतलों का हुआ दहन

बीकानेर। संयुक्त किसान मोर्चा बीकानेर में किसान विरोधी कानून के खिलाफ 255 दिन से जिलाधीश कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान के द्वार पर धरना लगाये बैठे लोगों ने आज बुराई पर अचछाई की विजय को लेकर लोक तांत्रिक प्रणाली से अलग हटकर अपनी हटधर्मीता से केन्द्र में चल रही मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हटधर्मी नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा देश की जनता के साथ कर रहे कुठाराघात पर उनके पुतलों का दहन कर विरोध प्रदशित किया। इस अवसर पर किसान नेता शिवदान मेघवाल राम गोपाल विश्रोई, महेन्द्र भादू, काशीराम मेघवाल, पूनमचंद गोयल, ताहीर मोहम्मद, अशोक प्रेमी, पुनीत ढाल, बृजलाल लेघा, कामरेड सीमा जैन, मूलचंद खत्री, सत्यनारायण कुलडिय़ा, कामरेड मोहरसिंह पंचार, चन्द्राराम आर्य व सुनिता सहित किसान वर्ग के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *