बीकानेर। कोरोना का कहर नही थम रहा है। सीएमएचओ बी एल मीणा ने बताया कि आज 4 रिपोर्ट मैं 59 मरीज विभिन्न स्थानों से पॉजिटिव पाए गए हैं वही चौथी रिपोर्ट में 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अभी आई चौथी रिपोर्ट में 16 नए मरीज बारह गुवाड़,अन्त्योदय नगर,बीछवाल,कोलायत,पवनपुरी,भुट्टो का चौराहा,करणी नगर,सर्वोदय बस्ती और हनुमानहत्था क्षेत्र से हैं।

सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने बताया 12 मरीज मावडियों की गली लखोटिया चौक, यूनिक स्‍कूल के पास कुचीलपुरा, मजार का चौक तेलीवाडा, सेवगों का चौक, रजनी हॉस्पिटल जस्‍सूसर गेट के पीछे, मुक्‍ताप्रसाद नगर, नत्‍थूसर गेट के अंदर, सोनगिरी कुआं, रानी बाजार क्षेत्र से सामने आए हैं।

वही तीसरी रिपोर्ट में 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी आये तीन पॉजिटिव सुभाषपुरा, मुक्ता प्रसाद व भामटसर नोखा से सामने आए हैं।

आज आई रिपोर्ट में 28 पोजेटिव भगवानपुरा रानी बाजार, मोहल्ला तेलियान सयद चौकी,कालू गांव लूणकरणसर, बड़ी जस्सोलाई, तेलियान मोहल्ला, गांधी कॉलोनी पवनपुरी,महावीर कॉलोनी गंगा शहर,महादेव मंदिर के पास सिंगियो का चौक, हर्षो का चौक, आसानियां चौक ,लखोटिया चौक, हमालों की मस्जिद, बछावतो का चौक,भदाणी पिरोल,भार्गव मोहल्ला रामपुरिया हवेली,दर्जियों की बड़ी गवाड़,आडसर बास, बिग्‍गाबास, श्रीडूंगरगढ, क्षेत्र के है।

अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1566 हो गया है। आज बीकानेर में कोरोना से दो जनों को मौत हुई है एक बीकानेर राधेश्याम ओर दूसरा नागौर हेमराज । अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 36 हो गया है।