बीकानेर/जयपुर। जयपुर के आस-पास सुबह 5.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके करीब 15 सेकंड तक महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस थानों व अखबार के कार्यालयों में फोन कर इस बारे में जानकारी चाही। भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। भूकंप से कुछ घरों में दरारें भी आईं।मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र जयपुर से 48 किमी पश्चिम में जमीन से 39 किमी नीचे था। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाल कर इस बारे में जानकारी शेअर की। भूकंप के झटके कालवाड़, चौमूं, रेनवाल व बगरू में महसूस किए गए।