बीकानेर, 22 नवंबर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से इंदिरा गांधी नहर परियोजना की केजेडी नहर की डी-सिल्टिंग के लिए सिंचाई विभाग ने 22.23 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह कार्य नहर को जीरो से टेल तक साफ करने के उद्देश्य से होगा।विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि इस कार्य से अंतिम छोर तक के किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी मिल सकेगा। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया है। किसानों की इस प्रमुख समस्या को देखते हुए विधायक ने आईजीएनपी के मुख्य अभियंता से संपर्क कर त्वरित समाधान की मांग की थी, जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति प्रदान की गई।डॉ. मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की हर उचित मांग को पूरा करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। डी-सिल्टिंग के बाद किसानों को बेहतर पानी उपलब्ध होने से उनकी कृषि को लाभ होगा। विधायक ने इस कदम को किसानों के लिए राहत और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।