सरकारी स्कूल में बच्चों का फिर बदला डे्रस कोड

बीकानेर। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के बनाएं नियमों में बदलाव आमतौर पर देखने को मिलता है। ऐसा फिर हुआ जब शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की शाला पौशाक में परिवर्तन किया है। स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने एक आदेश निकालकर स्कूली गणवेश का पुनर्निधारण किया है। आगामी सत्र से छात्रों के लिये हल्के नीले रंग की कमीज तथा गहरे भूरे रंग की नेकर या पेट तथा छात्राओं के लिये हल्के नीले रंग का कुर्ता व गहरे भूरे रंग की सलवार या स्कर्ट के साथ गहरे भूरे रंग का दुप्पटा पहनना होगा। वहीं सर्दी में गहरे भूरे या धूसर रंग का कोट पहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *