24, अकबर रोड, ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यालय और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जयपुर में ऑफिशियली दावा पेश किया ।
( देवेन्द्र वाणी समाचार पत्र की एक्सक्लूसिव रिर्पोट )
देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है, बीकानेर जिले की राजनीति गरमाने लगी है ! पिछले कुछ समय से बार बार एक चर्चा चल रही थी कि बीकानेर पश्चिम का भविष्य क्या रहेगा ?
भाजपा के पास कोई बड़े पुष्करणा नेता का अभाव माना जा रहा था, गोपाल जोशी अब रहे नहीं ? बी डी कल्ला सीना तान कर कहते थे कि कांग्रेस और भाजपा दोनों में उनका कोई विकल्प ही नहीं है ?
डॉ कल्ला और मुखयमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा की चुनावी नौटंकी बहुत समय से चल रही थी, बीकानेर की जनता भी लोकेश शर्मा को बाहरी पेरासुट नेता ही मान गम्भीर नहीं हो रही थी ?
लेकिन अब मामला गंभीर बनता नजर आ रहा है। विश्वस्त रजनीतिक सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस के वरिष्ठम राष्ट्रीय नेता स्व. मोती लाल बोहरा के दामाद डॉ. राजू व्यास ने बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ने की तयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार डॉ व्यास ने दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मिलकर बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना बायोडेटा पेश कर दिया है।
इससे अब यह लग रहा है कि कल्ला की इक तरफा दावेदारी पर विराम लग रहा है ! बी डी कल्ला की उम्र 74 साल के आस पास हो गई है, कांग्रेस पार्टी की नीतियों के तहत अब उनकी टिकट काटी जा सकती है ।
डॉक्टर राजू ब्यास बेहद पढ़े लिखे हार्ट स्पेशलिस्ट है, पुष्करणा ब्राह्मण हैं, बीकानेर से ही शिक्षा प्राप्त की है, सारी रिस्तेदारिया बीकानेर शहर में है और साफ बेदाग छवि के नेता हैं ! बीकानेर शहर से ही कई बार पी सी सी सदस्य भी रहे हैं ।
बी डी कल्ला द्वारा दिए गए बयान जिसमे कहा था कि मेरे अलावा कांग्रेस में न युवा न ही कोई और टिकट लेने वाला नहीं है। इस बयान के बाद कांग्रेस के अंदर एक बड़ी सुगबुगाहट चल रही है। इसी का परिणाम है की यूथ कांग्रेस के नेता अरुण व्यास के बाद अब डॉ. राजू व्यास ने भी बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है ।
पार्टी किसे टिकट देगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अब यह नहीं कहा जा सकता है कि बीकानेर पश्चिम में कल्ला जी का कोई विकल्प नहीं है ?