कैरीबैग वैध-अवैध को लेकर भ्रांतियां, पर की चर्चा

बीकानेर। बीकानेर शहर में प्रतिबंधित पॉलिथिन की हो रही अधांधुध धपरकड़ व निगम की अवांछित कार्यवाही से परेशान व्यापारीगणों द्वारा शहर के मेयर नारायण चौपड़ा के समक्ष अपनी असमंजसता की स्थिति को अवगत करवाते हुए बुधवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल परिसर में सचिव पं.जयदेव शर्मा व विष्णु पुरी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया।

व्यापारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न प्रकार के मैटिरियल से बने कैरी बैग्स में से कौनसे प्रकार का कैरी बैग वैध व कौनसे प्रकार का कैरी बैग अवैध है। इस संबंध में निगम द्वारा लिखित में कोई सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है एवं अंधाधुध धरपकड़ हो रही है एवं जुर्माना लगाया जा रहा है। जिसके कारण व्यापारियों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में महापौर द्वारा समस्या के निराकरण हेतु निगम के अधिकारियों को उक्त समस्या से अवगत करवाया गया।

निगम के अधिकारयों द्वारा व्यापार मण्डल के सदस्यों से मिलकर इस समस्या के समाधान हेतु व असमंजसता की स्थिति से व्यापारियों को निकालने हेतु शनिवार, 13 अप्रेल को सायं 04:00 बजे बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल परिसर में कार्यशाला आयोजित कर व्यपारियों को उचित मार्गदर्शन देते हुए इस वैध-अवैध मैटिरियल के स्पष्टीकरण देने की जानकारी दी जाएगी। शर्मा व पुरी ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है शनिवार, 13 अप्रैल को व्यापार मंडल कार्यालय में पधारे और नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखे। आज की सभा में सहसचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, रोहित कच्छावा, श्रीलाल व्यास, मक्खनलाल अग्रवाल, संगठन सचिव ईश्वरचन्द्र बोथरा सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *