देवेन्द्रवाणी न्यूज़,बीकानेर। ‘पिछम धरा सूं म्हारा पीर जी पधारिया, ‘जय अजमल लाला तथा ‘खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल रा सरीखे स्तुती गान से बाबा रामदेव के मंदिर शुक्रवार सुबह गूंजायमान रहा। मार्गशीर्ष मास की दशमी तिथि पर शुक्रवार को बड़ा बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सुबह अभिषेक, पूजन, दर्शन का सिलसिला चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई व मन्नते मांगी। श्रद्धालुओं ने पताशा, मिश्री, चूरमा, मिठाई, नारियल का भोग अर्पित किया।
रंग-बिरंगी रोशनी व गुब्बारों से सजा मंदिर
शहर में बड़ा बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजन के साथ महाप्रसाद व छप्पन भोग के दर्शन हुए। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों व गुब्बारों से सजाया गया है। मन्दिर के पुजारी ललित गहलोत ने बताया कि छप्पन भोग का प्रसाद हर वर्ष बाबा को अर्पित कर वितरित किया जाता है।