डेंगू मुक्त बीकानेर: अभियान शनिवार को सभी कार्यालयों तथा रविवार को घर-घर एंटी लार्वल गतिविधियां साईकल रैली, पैदल मार्च और नुक्कड़ नाटक से देंगे जागरूकता का सन्देश

बीकानेर। श्डेंगू मुक्त बीकाणाश् अभियान के तहत शनिवार को जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में एंटी लारवा गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार रविवार को शहर और गांव-गांव तक प्रत्येक घर-घर में जागरूकता अभियान चलेगा। इससे संबंधित समस्त गतिविधियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि डेंगू के विरुद्ध जागरूकता की इस मुहिम को  जन-जन का अभियान बनाना है। इसके मद्देनजर प्रत्येक वर्ग को इससे जोड़ते हुए अगले दो दिनों तक सघन स्तर पर इन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को कार्यालयों में आयोजित होने वाले  अभियान के तहत समस्त कार्यालयाध्यक्षों को प्रातः 10 बजे अपने-अपने कार्यालयों में कूलर, गमलों, छत पर रखे परिंडों अथवा अन्य स्थानों पर जमा पानी को नष्ट करने के लिए सघन गतिविधियां चलाने तथा की गई कार्रवाई से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं हो तथा सभी कार्यालय खोलते हुए की गई कार्रवाई से अवगत करवाना सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि रविवार को प्रातः 10 बजे सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में  एंटी लारवा गतिविधियां होंगी। इसके लिए उन्होंने आमजन से अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में यह मुहिम चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दौरान जिला प्रशासन द्वारा 80 टीमें गठित की जाएंगी तथा शहर के प्रत्येक क्षेत्र में इनके माध्यम से जागरूकता की गतिविधियां संचालित होंगी। इन टीमों में बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के प्रतिनिधि तथा नगर निगम के कार्मिक शामिल होंगे। संबंधित विभाग के कार्यालयाध्यक्षा कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। ऑवर फ़ॉर नेशन की टीम द्वारा डेंगू के हिसाब से सर्वाधिक सघन क्षेत्र में गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
साइकिल रैली और परेड के माध्यम से करेंगे जागरूक
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान जागरूकता की अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। शनिवार को प्रातः 10रू30 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली केईएम रोड, कोटगेट से शहर के अंदरूनी क्षेत्र से गुजरेगी तथा आमजन को डेंगू के विरुद्ध जागरूकता का संदेश देगी। इसी प्रकार रविवार को एनसीसी की वन राज बटालियन द्वारा पैदल मार्च निकाला जाएगा। नगर निगम के माध्यम से शहर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे और ऑटो रिक्शा द्वारा भी आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल पाइपलाइन लीकेज दुरुस्त करने, नगर निगम द्वारा सफाई का विशेष अभियान चलाने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख सड़कों पर पानी के ठहराव को खत्म किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम भोजक ने दो दिवसीय गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जागरूकता की यह गतिविधियां ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होगी।  इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने विभिन्न विभागों के दायित्वों तथा व्यवस्थाओं के बारे में बताया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने डेंगू मच्छर, बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए गौरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, सीओ स्कॉउट जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *