बीकानेर में मिली डेल्टा+ वैरिएंट संक्रमित महिला के घर और इलाके में जारी सैंपलिंग, सर्वे करने पहुंची WHO की टीम

बीकानेर। कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट पर केंद्र सरकार के अलर्ट के बाद राजस्थान स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। बीकानेर में जिस कोरोना पीड़ित महिला में डेल्टा+ वैरिएंट मिला है, उसके घर के सभी सदस्यों ​​​​​​के ​सैंपल लिए गए हैं। अब यह सैंपल भी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) भेजे जाएंगे। साथ ही बंगलानगर के लगभग हर निवासी का सैंपल लेने के लिए हेल्थ वर्कर घर घर पहुंच रहे हैं। आज दिन भर में 100 से ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे। WHO की टीम ने भी बंगलानगर पहुंचकर 80 घरों के सर्वे किया।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उनका स्वास्थ्य ठीक है। फिलहाल उन्हें किसी भी तरह के सिम्टम्स नहीं है। फिर भी सावधानी बरतने के लिए इनके सैंपल लिए गए हैं। बंगाला नगर स्थित उसके घर के आसपास के सभी घरों का भी सैंपल लिया गया है। जिन लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी या बुखार है, उनका सैंपल अलग से लिया जा रहे हैं। कोशिश है कि क्षेत्र के हर व्यक्ति का सैंपल लिया जाए।

बच्चों के भी सैंपल लिए
महिला के घर में कुछ बच्चे भी हैं, जिनका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन सावधानी के तौर पर इनका सैंपल लिए जा रहे हैं। NIV में जांच करवाने पर रिपोर्ट आने में 10 से 12 दिन लग रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग इसकी जल्दी जांच का प्रयास कर रहा है। वहीं, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी जिला प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने देर रात इस बारे में अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली।

केंद्र ने किया अलर्ट
केंद्र सरकार ने शनिवार को राजस्थान समेत 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट के लिए अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस के लिए पूरी तैयारी करने को कहा है। इनमें आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *