लूणकरनसर में इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, फिलहाल पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस इसे सुसाइड मान रही है जबकि परिजनों का कहना है कि कुछ दिन से तनाव में था। लूणकरनसर पुलिस के अनुसार गोपल्याण क्षेत्र में युवक नरेंद्र (32) का शव गुरुवार सुबह कंवरसैन लिफ्ट नहर में मिला। उसका शव पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग बाहर निकालकर लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि उपखंड क्षेत्र के गोपल्याण निवासी नरेन्द्र ने बुधवार रात्रि ही कंवरसैन लिफ्ट नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। नहर में पानी ज्यादा होने से वो डूब गया। तैरता हुआ काफी आगे निकल गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर लूणकरणसर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। नरेंद्र के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के भाई विनोद कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरे भाई नरेन्द्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 23 मार्च को सुबह पंचायत के ई-मित्र जाने का कहकर मोटरसाइकिल लेकर घर से गया था। शाम को घर नहीं पहुंचा तो इधर उधर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर सरपंच के पास किसी का फोन आया कि कंवरसेन लिफ्ट नहर की आर.डी 240 की पुली पर बजाज सिटी मोटरसाइकिल खड़ी है। किसी के नहर में गिरने का शक होने पर पुलिस को सूचना दी व नहर में तलाश शुरू की तो नरेंद्र का शव नहर में मिल गया।