• बीकानेर की बुजुर्ग महिला ने नागौर निवासी बेटी, दामाद, दोहिती के खिलाफ दी रिपोर्ट

  • 8.50 लाख रुपए, 100 ग्राम सोना, 2.7 किलो चांदी हड़पने का आरोप

DV NEWS
बीकानेर की एक बजुर्ग महिला ने नागौर जिले में रहने वाली अपनी ही बेटी, दामाद और दोहिती पर सोना, चांदी, पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। बुजुर्ग का कहना है कि पैसा, सोना, चांदी वापस मांगने पर गालियां निकालते हैं।
मामला यह है:
बीकानेर मे केजी काम्पलेक्स के पीछे रहने वाली 72 वर्षीय कमलादेवी सोनी ने कोटगेट पुलिस थाने मंे रिपोर्ट दी है। बताया है कि नागौर जिले के खाटू बड़ला बाजार में रहने वाले गोरधानलाल सोनी, शोभादेवी सोनी और ललिता सोनी ने बहला-फुसलाकर छल-कपट करते हुए धोखे से रुपए, गहने आदि हड़प लिये। रिपोर्ट के मुताबिक 8.50 लाख रुपए, 100 ग्राम सोना और 2 किलो 700 ग्राम चांदी के गहने तीनों ने ले लिे। उधार दिये रुपए, सोने-चांदी के आभूषण वापस मांगने पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। बताया गया है कि ये तीनों बेटी, दामाद और दोहिती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को जांच सौंपी है।