अलवर। अलवर जिले में आए दिन अलग-अलग तरीकों से साइबर ठगी के मामले सामने आते हैं। हाल में एक मामला यह भी सामने आया है कि कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा देकर 1 लाख 86 हजार रुपए ठग लिए।
पीडि़त रविन्द्र कुमार राय निवासी अरावली विहार ने मामला दर्ज कराया कि उसके पास राज सिंघानिया नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को कौन बनेगा करोड़पति ( केबीसी)से बोलना बताया। यह कहा कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। जब उसने इसकी सत्यता जांचने के लिए कुछ सबूत मांगा तो आरोपी ने उसने कुछ दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेज दिए। जिसमें एक्सिस बैंक का एक 25 लाख रुपए का चैक भी था। साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के फोटो लगाकर बनाए गए दस्तावेज भी भेजे। जिन पर हैड ऑफिस बसंत कुंज नई दिल्ली का पता लिखा था। आरोपी ने 25 लाख रुपए की धनराशि लेने के लिए टैक्स के नाम पर कुछ रुपयों की मांग की। ठग ने झांसे में लेकर उससे अलग-अलग खातों में कुल 1 लाख 86 हजार 195 रुपए डलवा लिए। बात में पता लगा कि यह ठगी हो गई।
विधवा के बैंक खाते से 7 लाख 60 हजार रुपए पार
अलवर जिले के नीमराणा क्षेत्र के माजरा काठ गांव के पुलिसकर्मी की विधवा पत्नी के पेंशन बैंक अकाउंट से 7 लाख 20 हजार 60 रुपए ठगी हो गई। पीडि़ता ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार माजरा काठ निवासी महेंद्रा पत्नी अजीत सिंह का पेंशन अकाउंट औद्योगिक क्षेत्र के सैंट मार्गेट इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित एसबीआई बैंक शाखा में है। बैंक खाते का एटीएम महिला के पास है लेकिन, खाते से साइबर ठग लगातार राशि निकालने में लगे है। अब तक 7 लाख 20 हजार 60 रुपए निकाले जा चुके हैं। खास जानकारी यह मिली है कि पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन की सिम अभी तक चालू है। जो किसी अज्ञात व्यक्ति के पास होने के कारण उसी के जिरए ऑनलाइन ठगी की गई है। पुलिस को भी पूरा संदेह है कि सिम के जरिए बैंक खाते से किसी साइबर ठग ने राशि पार की है। इस मामले की जांच में पुलिस लगी है।