बीकानेर। जिले में कोरोना मानो अब खत्म होने की ओर अग्रसर हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज आई रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज 510 में से 31 पॉजिटिव सामने आएं है। इनमें पुरानी गिन्नाणी, जेनएवीसी, पवनपुरी, के के कॉलोनी, सादुलगंज, पटेल नगर, वल्लभ गार्डन, गंगाशहर, पुरानी लेन, खाजूवाला, होटल गणेश, उदासर, नत्थूसर गेट के बाहर, लाल गुफा रोड, नापासर और नत्थूसर गेट के बाहर के अनेक मरीज शामिल है।