बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से इक्का-दुक्का कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसे में शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में फिर दो नए पॉजीटिव केस आ गए हैं। ऐसे में बीकानेर में एक्टिव केस बढ़कर 24 तक पहुंच गए हैं, जो फरवरी में चार तक सिमट गए हैं।
कोरोना ने पहले राउंड में परकोटे के भीतर अपना डेरा डाला था लेकिन इस बार लग रहा है गंगाशहर में ज्यादा असर है। यही कारण है कि पिछले दिनों में पॉजीटिव आये केस में अधिकांश गंगाशहर व उससे सटे भीनासर क्षेत्र के हैं। शनिवार को दो केस आए हैं, जिसमें एक गंगाशहर का है और दूसरा गंगाशहर से सटे गोपेश्वर बस्ती का है। दोनों में एक 55 और दूसरा 65 वर्ष का पॉजीटिव केस है। पिछले एक सप्ताह में अकेले गंगाशहर में दस से अधिक केस आने की सूचना है।
वैक्सीनेशन में वृद्धों का जोश
बीकानेर में वैक्सीनेशन करवाने में साठ साल से अधिक आयु के लोगों ने खासा जोश दिखाया है। बीकानेर में अब तक छह हजार 270 वृद्धजनों ने टीकाकरण करवाया हे। 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित के 1662 टीके लगे हैं। बीकानेर में शुक्रवार को सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड बना। वहीं जिला कलक्टर ने शनिवार को भ्रमण पथ पर मंगल टीका अभियान की शुरूआत की ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में हिस्सा ले सकें।