उपभोक्ता जागरण मंच ने शहर की टूटी-फूटी सड़क व्यवस्था को सुधारने वास्ते दिया ज्ञापन

बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच के संस्थापक चेयरमैन खुशाल चंद व्यास ने आज बीकानेर शहर के मार्गों की क्षतिग्रस्त टूटी फूटी खंडहर नुमा सड़कों पर चलते गिरते राहगीर वाहन चालकों एवं जन सामान्य की पीड़ा का एहसास कर इनकी मरम्मत पेच वर्क द्वारा आम जन को राहत के लिए बीकानेर जिला कलक्टर व पी डब्लू डी के सिटी xen जे पी अरोड़ा को ज्ञापन दिया। अरोड़ा ने बताया कि इन सभी सड़को का टेंडर लगा रखा है जैसे ही टेंडर निकलेगा वैसे ही इन सड़को का पुन निर्माण शुरू कर दिया जायेगा ये आश्वसन मिला है। आपको यह बता दे कि मुख्य डाकघर से चौखूंटी जस्सूसर गेट रोड। लालजी होटल से पुरानी जेल राजीव गांधी मार्ग। माइको कंपनी से घूमचक्कर गंगाशहर रोड। फड बाजार एवं कुचिलपुरा मेन रोड। भुट्टा चौराहा कीर्ति स्तंभ जूनागढ़ रोड आदि अनेक मुख्य मार्गों की सड़कें टूट चुकी है तथा प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है संबंधित विभाग लंबे समय से अनदेखी किया बैठा है।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संतोष परिहार, प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह दास व्यास, उपाध्यक्ष तारा स्वामी (बेबी), शहर अध्यक्ष धनसुख आचार्य, डॉक्टर किशन भाटी, राष्ट्रीय सचिव संगीता सिंह शेखावत, सुरेश व्यास आदि गणमान्य व्यक्ति साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *