बीकानेर। आज भाजपा नेता श्री रविशेखर मेघवाल ने कांग्रेस द्वारा निकाले जा रहे पैदल मार्च पर तंज कसते हुए कहा कि यह पैदल यात्रा केवल मात्र दिखावा है जो कि किसान आंदोलन की आड़ में अपनी डुबती नैया को पार कराने का एक स्वप्न मात्र है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि देश में सबसे लम्बे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी का स्तर आज इतना नीचे गिर गया है कि उनके पास सिवाय किसानों को बरगलाने के अलावा कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसके आधार पर वो आम जनता के बीच जाकर लोगों के साथ चर्चा कर सके। आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यों से समाज के हर वर्ग चाहे वो पिछडा, दलित या समाज का आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी वर्ग हो उन सबके लिये ऐसी जन कल्याणकारी योजनायें लाये जिनसे न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कुशल नेतृत्व से भारत की एक अमिट छाप छोडी है। आज पूरे विश्व स्तर पर मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति के रूप मे उभर रहा है। जिस 21वीं सदी की कल्पना हम बरसों से भारत की करते आये हैं आज वास्तविक रूप से मोदी जी के नेतृत्व में वो कल्पना धरातल स्तर पर साकार होती दिख रही है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि कोरोना जैसी महामारी में दुनियां के अधिकांशी शक्तिशाली देशों ने भी हार मान ली थी उस दौर में भी मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने सम्पूर्ण विश्व के सामने आत्मनिर्भर भारत के तहत आपदा को अवसर में बदलने का जो उदाहरण पेश किया है उसको निश्चित रूप से इतिहास आने वाले समय तक याद रखेगा। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज बडा दुख होता है कि सत्ता में लम्बे समय तक रहने वाले कांग्रेसी नेता आज किसानों के हित के लिये जो पैदल मार्च निकाल रहे हैं वो यह क्यों भुल जाते हैं कि इन किसानों की इस दयनीय स्थिति के लिये अगर कोई जिम्मेदार है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा आम जनता को कांग्रेस के नेताओं से यह पुछना चाहिये कि जो पैदल मार्च आप किसानों के लिये निकाल रहे हैं आप ही की पार्टी के मुखिया श्री राहुल गांधी जी ने भरी सभा में अपने दोनो सारथी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ किसानों से यह वादा किया था सत्ता प्राप्ति के बाद किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ कर देंगे । जिन किसानों के लिये आज जो सफेद कपडे पहनकर सड़कों पर जो ढांेग कर रहे हो यह वही किसान है जिनके सामने आपके मुखिया श्री राहुल गांधी जी ने कहा था कि एक से दस तक गिनती कर सम्पूर्ण कर्जा माफ कर देंगे। भाजपा नेता श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज जब भारत मोदी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विश्व के सामने एक शक्तिशाली राष्ट्र कि ओर अग्रसर है ऐसे समय में विदेशी ताकतों के सहारे कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिये जिस तरह से लगातार देश के अलग-अलग भागों में अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग आंदोलनों का आगे होकर अगुवाई कर रहे हैं उससे यह साफ जाहिर होता है कि यह लोग राष्ट्रवाद की भावना से बहुत दूर केवल और केवल एक ही परिवार की स्वामी भक्ति दिखाते हुये उसको फिर से सत्ता प्राप्ति के लिये प्रयत्न मात्र है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज जो पैदल मार्च में शामिल होकर किसानों के नाम पर छलावा कर रहे हैं उसमें केवल और केवल कांग्रेस पार्टी की राजनैतिक स्वार्थता जुडी हुई है उसका किसानों के हितों से कोई मतलब नहीं है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज का किसानों का पैदल मार्च केवल कांग्रेस पार्टी का पैदल मार्च था जिसमें किसानों की कोई भूमिका नहीं थी। यह पूर्व से प्रायोजित एक ऐसा कार्यक्रम है जिसको कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा तय किया गया है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज हमारे देश का किसान अपना हित स्वयं जानता है इसीलिये वो किसान मोदी जी के प्रयासों में अपना और अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य देखता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी यह कभी नहीं चाहती कि किसानों के साथ मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से किसानों को दीर्घकालीन लाभ मिले। इसलिये कांग्रेस पार्टी को यह डर है कि अगर भारत का किसान भी मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लगा तो कांग्रेस पार्टी का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इसीलिये कृषि कानूनों की आड़ में कांग्रेस का यह पैदल मार्च केवल सियाशी रोटियां सेकना मात्र है।