कांग्रेस के मंत्री को मिला जन्मदिन पर मुसीबतो का तोहफ़ा

बीकानेर। राज्य सरकार में वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री व पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद का राजनैतिक कद बढ़ने की सम्भावनाओ के बीच पोकरण नगर पालिका चुनाव के परफॉर्मेंस ख़राब होने व आज उनके जन्मदिन पर बने होर्डिंग में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने का लिखा जाना उनके लिए मुसीबत बन सकता है ऱाज्य में गहलोत व पायलट की जंग में गहलोत की सत्ता बचाने में अगर्णी पक्ति में खड़े रहे सालेह मोहम्मद के जन्म दिवस के पोस्टर कुछ अलग ही सन्देश दे रहे है जबकि उनके समर्थक उपमुख्यमंत्री बनाये जाने का स्वप्न संजोये बैठे है।

हालांकि जन्म दिवस के बने होर्डिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर भी चस्पा है परन्तु होर्डिंग में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी की तस्वीर नहीं ड़ालने की भी चर्चाओं का माहौल बना है। ये होर्डिंग जैसलमेर कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *