
हेमंत किराडू मिले एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा से
बीकानेर। परिवहन कार्यालय में फिटनेस सेंटर निजीकरण में देने के बाद प्राइवेट फिटनेस कंपनी द्वारा खुले रुप में लूट मचाने की शिकायत भारतीय राष्ट्रीय परिवहन कर्मचारी फैडरेशन [इंटक] के उपाध्यक्ष हेमंत किराडू ने एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा से मिलकर की है। कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए किराडू ने बताया कि उनका संगठन बीकानेर आरटीओ से कई बार मिलकर मांग कर चुका है कि फिटनेस सेंटर में जो सरकारी फीस निर्धारित की गयी है उससे वाहन चालकों से 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक की फीस के अलावा वसूली की जा रही है। लेकिन उनकी बात पर ना तो आरटीओ ने गौर किया और ना ही डीटीओ ने। उन्होंने बताया कि जब आरटीओ में फिटनेस होती थी तब फीसें सीमित थी जिसे तीन गुना बढ़ाकर फिटनेस सेंटर को सरकार ने तीन गुना वाजिब फीस पर निजी कंपनियों को फिटनेस सेंटर आवंटित किया इसके उपरोक्त भी फिटनेस सेंटर वाहन चालकों से फीस के अलावा अवैध रुप से वसूली कर रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है। संगठन को यह भी ज्ञात हुआ है कि फिटनेस सेंटर के संचालकों से परिवहन विभाग की सांठ-गांठ के कारण यह वसूली हो रही है। किराडू ने कहा कि उनका संगठन अपील करता है कि जब ऑनलाइन प्रणाली लागू है तो बीकानेर परिवहन कार्यालय में अलग से मोटर वाहन अधिनियम लागू किया जा रहा है जिसकी भी जांच करवायी जावे। उन्होंने अधिकारी से आशा प्रकट की कि वे व्यावसायिक वाहन चालकों को अवैध वसूली से राहत दिलवाकर फिटनेस सेंटर जो अवैध वसूली कर रहे हैं उनके लाइसेेंस निरस्त किए जाएं और परिवहन विभाग में फिटनेस प्रणाली लागू की जावे क्योंकि प्रदेश व अन्य राज्य में दोनों प्रणाली लागू है। किराडू ने बताया कि समीर खान, अब्दुल गफूर छोटू, के.के.कल्ला, कमल शर्मा एडवोकेट, पुरुषोत्तम किराडू, मदन पंवार ने भी शिकायत के बारे में अपनी-अपनी बात कही।