कलेक्टर कुछ इस तरह दे रहे है कोरोना मुक्त होने का सन्देश

बीकानेर। पंचायतीराज चुनाव के दौरान कलक्टर नमित मेहता ने आधा-अधूरा मास्क पहनकर विजयी प्रत्याशी को शपथ दिलाई। इतना ही नहीं कलक्टर ने फिजिकल डिस्टन्स की भी पालना नहीं की। शपथ के दौरान कलक्टर मेहता ने एक बार भी अपना मास्क ठोढ़ी से ऊपर नहीं किया।

कलक्टर द्वारा आधा-अधूरा मास्क देख विजेता प्रत्याशी महिला ने भी अपना मास्क ठोढी तक कर लिया।  कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने वाले कलक्टर द्वारा आधा-अधूरा मास्क पहनकर शपथ दिलाने का फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । हालाँकि आकड़ो में निरंतर कमी आयी है किन्तु कोरोना से मुक्ति अभी नही पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *