साफ-सुथरे और भयमुक्त चुनाव के लिए तैयार है प्रशासन : कुमारपाल

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने और रिश्वत देने से रोकने एवं प्रलोभन के लिये नकदी, उपहार-वस्तुएं, शराब या मुफ्त भोजन का वितरण अथवा धन शक्ति और बाहुबल से डरा-धमका कर मतदाताओं को भयभीत करने के मामलों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से केन्द्रीय पुलिस बल, होमगार्ड्स, माईक्रो ऑब्जर्वर्स तथा वीडियोग्राफर्स सहित स्थैतिक निगरानी दल व उडऩदस्ते लगातार संपूर्ण जिले में घूमकर नजर बनाए हुए है।

गौतम ने बताया कि मतदान दिवस 6 मई तक पूरे जिले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा। बिना भय के आम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर भी कर सकें, इसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। जिले के सुदूर गांवों तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर पुलिस, सीआरपीएफ तथा बीएसएफ की टुकडिय़ाँ लगातार फ्लैग मार्च कर आमजन को यह विश्वास दिला रही है कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार, खर्चों, रिश्वत की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, शराब या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखने का कार्य भी किया जा रहा है।

63 उडऩ-दस्ते और 63 स्थैतिक दल रख रहे हैं निगरानी

गौतम ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 उडऩ दस्ते तथा 9 स्थैतिक निगरानी दल स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सीमा में 9-9 स्थैतिक निगरानी दल स्थापित किए गए हैं, जो कि विभिन्न स्थानों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की आवाजाही पर नजर रखे हुए है और संदिग्ध वाहनों की जाँच की जा रही है। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9-9 फ्लाईंग स्कवैड लगातार घूमकर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति पैसा, शराब, अवैध हथियार, गोला बारूद या कोई भी आपत्तिजनक वस्तु लेकर आवाजाही न कर सके।

मतदान के दिन माईक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा वेब कास्टिंग से होगी निगरानी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 6 मई मतदान दिवस पर किसी भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्था न बिगड़े तथा जिन मतदान केन्द्रों पर गत चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना घटित हुई है अथवा 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है और वहाँ किसी प्रत्याशी विशेष को उस मतदान का एक बड़ा भाग मिला है, ऐसे मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और विशेष व्यवस्था के तहत माईक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। ऐसे मतदान केन्द्रों पर माईक्रो ऑब्जर्वर किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर तत्काल जिला प्रशासन तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर को सूचित करेंगे।

गौतम ने बताया कि इसी तरह ऐसे मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। सभी वीडियोग्राफर्स को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्ति तक वीडियोग्राफी की जाए, जिसमें प्रत्येक मतदाता की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से हो जाए। साथ ही कुछ चिन्हित मतदान केन्द्रों पर वेब-कास्टिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पुलिस कांस्टेबल, होम गार्ड्स, केन्द्रीय पुलिस-बल आदि तैनात किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *