बीकानेर। भारत पाकिस्तान से 1971 की लड़ाई की जीत की 50 वीं सालगिरह पर बीकानेर में पूर्व सैनिकों द्वारा पब्लिक पार्क कीर्तिस्तभ पर शहिदों की याद में कार्यक्रम रखा। इस मौके पर बिग्रेडियर जगमाल सिंह कर्नल हेमसिंह, सुनील चौबेर, केप्टीन प्रभात, बीएसएफ से रिटार्यड भंवरसिंह निर्वाण की उपस्थिति में शहीद हुए सैनिकों को Ÿ ाद्र्धाजंलि दी गई। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के लिए शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा को संयोजक बनाया हुआ है परन्तु देश के शहीदों के स्मृण में अब तक कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी ने पूर्व सैनिकों के कार्यक्रर्म में सरीक तो हुवे परन्तु कार्यक्रम की मरियादा को भंग करने का कार्य भी किया। इन नेताओं ने देश के शहिदों को स्मृण करने के साथ साथ भाजपा के गुणगान पर जौर दिया। भारत पाक युद्ध के समय देश की प्रधानमंत्री श्रीमती स्व.इन्द्रा गांधी रही का नाम लेना भी उचित नहीं समझा व भाजपा के नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी व वर्तमान भारत सरकार के कार्यो पर विचार रख यह दर्शाने की कोशिश की जैसे इस युद्ध में भाजपा का अहम रोल रहा हो। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले आयोजित किया गया था। जिसमें कांग्रेस देहात अध्यक्ष औपचारिक रूप से सरीक हुवे व शहीदों के स्मृण करते हुए श्रद्धांसुमन अर्पित कर जिला प्रशासन व मौलाना आजाद शिक्षण संस्थान, सीमा सुरक्षाबल तथा अखिल भारतीय पूर्व सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रविन्द्र रंगमंच में चले गये। इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता, डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख मोडाराम, डिप्टीकंमाडेट श्यामसुन्द्र सिंह, डॉ. मदन केवलिया, मकसूद अहमद आदि शामिल हुवे। इन कार्यक्रमों से पूर्व बीएसएफ के जवानों ने ऊंटो पर सवार होकर रैली आयोजित की। इन आयोजनों से अधिकत्तर कांग्रेसजनों ने दूरी बनाई रखी। जबकि पाकिस्तान से विजयी होने के बाद बांगलादेश बनाने का कार्य करने वाली श्रीमती इन्द्रा गांधी थी। उनकी प्रतिमा स्थल पर भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ।