दलित युवक की हत्या का मामला : कलक्टर व एसपी पहुंचे मृतक के घर

बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव प्रेमपुरा में दलित युवक की हत्या के मामले में आज जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व एसपी प्रीति चन्द्रा मृतक के घर पहुंचे और परिवारजनों को सांत्वना दी। इनके साथ विजय सांपला, सुभाष पारदी व कैलाश मेघवाल भी शामिल हैं। बता दें कि, मंगलवार को भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इस मामले में कलेक्टर और एसपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भ्रष्ट और निकम्मा कहा। वहीं, मुख्यमंत्री के लिए कहा कि वह दुल्हन की तरह घर पर बैठे हैं। मंगलवार को भाजपा के चार विधायक अन्य नेताओं के साथ प्रेमपुरा गांव पहुंचे। इस दल में भाजपा विधायक मदन दिलावर, अभिनेश महर्षि, सुमित गोदारा के अलावा पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *