बस और ट्रॉला की भिड़ंत, टक्कर के बाद दोनों वाहन पलटे, शीशे तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला, 21 घायल, 5 की हालत गंभीर

जोधपुर-बाड़मेर रोड पर लूणावास के निकट आपस में टक्कर के बाद पलटी हुई बस व ट्रॉला। - Dainik Bhaskar
जोधपुर-बाड़मेर रोड पर लूणावास के निकट आपस में टक्कर के बाद पलटी हुई बस व ट्रॉला।

जोधपुर,

जोधपुर-बाड़मेर रोड पर लूणावास के पास गुरुवार सुबह एक बस और ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। हादसे में बस सवार 21 यात्री घायल हो गए। सभी को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लाया गया।

पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस गुरुवार सुबह यात्रियों को लेकर बाड़मेर की तरफ जा रही थी। लूणावास और समदड़ी के बीच में सामने से आ रहे एक ट्रॉला से टकरा गई। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। टक्कर के बाद बस व ट्रॉला पलट गए। बस में सवार सभी यात्री अंदर ही फंसे गए। बाद में वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों व क्षेत्र के लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने कांच फोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

एक धमाका और मच गया कोहराम
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि एमआर ट्रैवल्स की बस जोधपुर से बालोतरा जा रही थी। लूणावास के पास तेज रफ्तार के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। कुछ समझ में आता तब तक एक धमाका सुनाई दिया और बस पलट गई। इसके बाद बस में कोहराम मच गया। पलटने के बाद अंदर यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे तो कुछ फंस गए। हर तरफ चिल्लाहट और बचाने की आवाजें सुनाई दे रही थी। बाद में कुछ लोगों ने हमें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

ट्रॉमा सेंटर में भी रही अफरा तफरी
ट्रॉमा सेंटर में एक साथ 21 मरीजों को लाने पर एक बार अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. विकास राजपुरोहित के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मोर्चा संभाला और सभी का इलाज शुरू किया। उन्होंने बताया कि 5 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *