बीकानेर।प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अधीन संचालित शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ही डीएलएड का पाठ्यक्रम करवाता है।प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों में फर्स्ट और सेकेंड इयर की परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू हो रही है। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने इस संबंध में बुधवार शाम कार्यक्रम जारी कर दिया। कोरोना महामारी के चलते इन परीक्षाओं पर रोक लगाई गई थी।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि डीएलएड की परीक्षा सात जनवरी से शुरू होगी और 28 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक परीक्षा होगी। इसी तरह द्वितीय वर्ष की परीक्षा आठ जनवरी से शुरू होगी और 29 जनवरी तक चलेगी।
कोरोना गाइडलाइन्स में होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा कक्ष में दूरी का पालन करते हुए विद्यार्थियों को बिठाया जाएगा। बच्चों को परीक्षा के दौरान सेनिटाइजर भी स्वयं लेकर आयेंगे और पानी की बोतल भी लायेंगे।
राज्यभर में 45 हजार विद्यार्थी
प्रदेशभर में डीएलएड कर रहे विद्यार्थियों की संख्या करीब 45 हजार है। यह पाठ्यक्रम पहले एसटीसी कहलाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन) कर दिया गया। परीक्षा के लिए राज्यभर में 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर एक साथ 28 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी रीट की परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे।