बॉर्डर पर BSF ने पकड़ा नेपाली युवक को , अब पुलिस कर रही है पूछताछ

जैसलमेर, देश में जहां इन दिनों भारत-चीन और पाकिस्तान से रिश्तों में तनाव दिख रहा है। वहीं उसी बीच प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। इसी के तहत अब जैसलमेर में एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। प्रदेश के जैसलमेर जिले की भारत पाक बॉर्डर पर एक बार फिर एक संदिग्ध पकड़ा गया है। ताजा जानकारी के अनुसार रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे मंदबुद्धि नेपाली युवक को पकड़ कर बीएसएफ ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक, मानसिक अस्वस्थ है बताया जा रहा
जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 46 वीं वाहिनी के जवानों ने भुट्टेवाला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। फिलहाल उससे प्राथमिक पूछताछ की जा गई है। साथ ही अब बीएसएफ ने रामगढ़ पुलिस के इसे सुपुर्द कर दिया है। पुलिस थाना रामगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रदीप वसंत बताया है। वह नेपाल का रहने वाला है।

दशहरा पर निकला था घर से बाहर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अमुसार उसने बताया कि वह दशहरे के दिन घर से निकला था। नेपाल बॉर्डर उसने बस से पार किया और बाद में रेल में बैठकर जैसलमेर पहुंच गया। बाद में रास्ता भटकर कर बॉर्डर तक पहुंच गया। पकड़े गए नेपाली युवक से सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल युवक पुलिस के कब्जे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *