धौलपुर, प्रदेश में सख्त कानून लागू होने के बाद भी जहां अभी भी बाल विवाह के संबंध में सूचना आती रहती है। वहीं उसी बीच धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका ने अपने चाचा को साथ लेकर अपना बाल विवाह रुकवाने के लिए स्थानीय पुलिस के समक्ष परिवाद पेश किया है। 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की शादी उसके माता-पिता बिना मर्जी के करवा रहे थे। नाबालिग की शादी 11 दिसंबर 2020 को होनी थी। लेकिन शादी से पूर्व ही नाबालिग ने अपने माता पिता के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए माता पिता को शादी नहीं कराने के लिए पाबंद किया है। उसके अलावा प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाबालिग बालिका ने कहा- वो आगे पढ़ना चाहती है
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने चाचा के साथ स्थानीय पुलिस के समक्ष पहुंची। यहां उसने माता पिता के विरुद्ध शिकायत पत्र पेश किया। पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किए गए परिवाद में बताया कि उसके माता-पिता बालिका की सहमति के बिना शादी करवा रहे हैं। परिवाद में बताया कि नाबालिग बालिका अभी पढ़ना चाहती है. पढ़ लिख कर अपने भविष्य के निर्माण को लेकर बालिका चिंतित है। नाबालिग के माता-पिता उसकी सहमति के बिना 11 दिसंबर 2020 को शादी करवाना चाहते हैं। परिवाद में बताया कि बालिका माता पिता के फैसले पर सहमत नहीं है। वह उनके खिलाफ कार्यवाही भी चाहती है।

स्थानीय प्रशासन भी आया हरकत में
प्रकरण में सीओ विजय कुमार ने बताया कौलारी थाना पुलिस के समक्ष नाबालिग बालिका ने परिवाद प्रस्तुत किया है। इस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर माता-पिता को गांव में पाबंद करा दिया गया है। बीट से संबंधित पुलिस कर्मियों को विशेष निगरानी रखने के दिशा- निर्देश दिए हैं। उधर बालिका की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया। उपखंड प्रशासन ने संबंधित गिरदावर हल्का पटवारी और सचिव को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। अब बालिका के मंगलवार को पर्चा बयान भी लिए जाएंगे। बालिका की शादी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है।