मंहगाई

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा है कि विपक्ष में रहकर मंहगाई एवं भ्रष्टाचार का शोर मचाने वाली भाजपा के राज ने मंहगाई और भ्रष्टाचार का अपूर्व रिकॉर्ड बनाया है।

डा.कल्ला ने सोनारों का मोहल्ला,भार्गवों का मोहल्ला आदि सहित आधे दर्जन चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा शासन काल में विश्व बाजार से मिलने वाले क्रूड आयल की कीमतें जहां लगातार गिरावट की ओर रहीं, वहीं पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने मंहगाई का सर्वकालिक रिकार्ड बनाया। पिछले डेढ महीने में पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतों का अन्तर बिना किसी ठोस तकनीकी वजह के साढ़े छ: रुपये से घटकर करीब तीन रूपये तक रह गया,जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह एक महीने में ही कम से कम नौ हजार करोण का घोटाला है। इस तरह हर दांव-पेंच से पेट्रोल-डीजल में लोगों की गाढ़ी कमाई की लूट से तेल कंपनियों और सबसे बढ़कर अंबानी जी की तिजोरी भरने का सिलसिला भाजपा सरकार की साजिशभरी जनविरोधी नीति से जारी है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की लगातार अकारण मूल्यवृद्धि के चलते सभी वस्तुओं की मूल्य वृद्धि हुई, जिसके बोझ से जन जीवन त्रस्त है। इसी तरह रसोई गैस की कीमतें कांग्रेस शासन की तुलना में लगभग ढाई गुना बढ़कर हजार तक पहुंच गई है। इसकी आधी कीमत पर विपक्ष में रहकर कोहराम मचाने वाले भाजपा के शीर्ष नेता इस मंहगाई पर चैन की बंशी बजा रहे हैं। डा.कल्ला ने कहा कि रूपये की कीमत में सामान्य गिरावट को कभी भारत की साख की गिरावट बताने वाली भाजपा के सत्ताकाल में रूपया पतन की पराकाष्ठा पर पहुंच गया।

कभी नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के रूप में डालर के मुकाबले रूपये की गिरावट की तुलना डा.मनमोहन सिंह की उम्र से पार जाने की अमर्यादित टिप्पणी की थी, लेकिन आज जब रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के साथ रूपया उनकी पिछली पीढ़ी की भी उम्र के पार जा रहा है, तो किसी की ऐसी टिप्पणी उन्हें नागवार गुजरी। रूपये की इस गिरावट ने मंहगाई की समस्या को और भयावह बना दिया है।

चाय पर चर्चा

डॉ.बुलाकीदास कल्ला चुनाव प्रचार के दौरान कभी थकान की शिकायत नहीं करते मगर जब संबंधित क्षेत्र के बडे बुजुर्ग, युवा साथी उन्‍हें थोडा आराम करने व नाश्‍ता आदि करने का आग्रह करते हैं तो वे मना नहीं करते, ऐसे आग्रह पर डॉ. कल्‍ला दूध अथवा आधा कप चाय पीकर दुबारा प्रचार अभियान में जुट जाते हैं।