DV News Network
कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई हैं। अनंतनाग में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में बीकानेर जिले का एक जवान शहीद हो गया। जवान रामस्वरूप कस्वा नोखा के पांचू गाँव के निवासी थे। अनंतनाग में हमले के दौरान उनके सिर पर गोलियां लगीं। उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामस्वरूप कस्वां के बड़े भाई सहीराम भी सेना में हैं। शहीद होने के बाद सेना ने उनके परिजनों और बीकानेर प्रशासन को सूचना दी। कस्वां की पार्थिव देह गुरुवार को बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रामस्वरूप के निधन पर शोक जताया है। कहा- देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले कस्वां के परिवार के साथ प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।
डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी :
मिलिट्री वेलफेयर का काम करने वाले सीताराम सिहाग के मुताबिक़ मंगलवार रात 9 बजे बॉर्डर पर गोलीबारी हुई थी। कस्वां आर्मी के तोपखाने में पोस्टेड थे। मूलरूप से कस्वां परिवार नोखा के केड़ली गांव के हैं, फिलहाल वे पांचू में रहते हैं। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी कौशल्या से हुई थी।
देह दिल्ली पहुंची, कल बीकानेर आएगी :
पार्थिव देह श्रीनगर से दिल्ली पहुंच चुकी है। इसके बाद बीकानेर लाने की कवायद शुरू की गई है। केड़ली गांव का एक जवान तुलसाराम सिहाग पिछले साल ही शहीद हुआ था। सीताराम सिहाग ने बताया- बीकानेर के जयपुर रोड पर स्थित कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक पर सुबह साढ़े 8 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी। यहां लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आएंगे। अंतिम यात्रा नोखा होते हुए उनके घर पांचू जाएगी। वहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।