बीकानेर, 3 वर्षों से वंचित प्रतियोगिताएं अब निरंतर होगी, नवनियुक्त प्रदेश प्रेसिडेंट महावीर कुमार सहदेव वन हैंड स्टोन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा अब निरंतर पत्थर के चौकीनुमा माल्हा उठाने की प्रतियोगिताएं पूरे राजस्थान प्रदेश में होगी। लंबे समय से  एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन रुका हुआ था जिसमें मुख्य कारण कोरोनाकाल रहा। आज वन हैंड स्टोन वेटलिफ्टिंग राजस्थान प्रदेश इकाई मैं 3 वर्षों बाद फिर पहलवान महावीर कुमार सहदेव को ऑनलाइन बीकानेर से बाहर रहने वाले पहलवानों से राय मशवरा कर प्रदेश प्रेसिडेंट पद पर चुन लिया गया है। महावीर कुमार सहदेव आगामी दिनों में चयनित व्यक्तियों को सम्मानित कर पूरी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रेसिडेंट पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि लगातार तीन वर्ष मैं किसी भी तरह की प्रतियोगिता नहीं आयोजित हो पाई। तमाम बीकानेर संभाग के पहलवानों ने इन 3 वर्षों में अच्छी तैयारी की है। इन 3 वर्षों में बीकानेर संभाग के ऐसे भारोत्तोलक तैयार हो चुके हैं जो लगभग 80 किलो पत्थर को एक हाथ से मात्र 1 सेकंड में ही उठा सकते हैं और बहुत से ऐसे भी भारोत्तोलक तैयार हुए हैं जो अपनी बॉडी वेट से ही ज्यादा वजन उठाने में माहिर है। इन सभी भारोत्तोलको अब आम जनता के सामने उतारा जाएगा और यह सभी अपना करतब दिखा पाएंगे। बाबा रामदेव जी का मेला “सुजानदेसर चैंपियन” “जेठा भुटृटा पीर मेला चैंपियन” “बीकानेर शहर चैंपियन”एवं राजस्थान चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं अब आयोजित की जाएगी। कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं जो इन खिलाड़ियों के लिए अति आवश्यक थे। महावीर कुमार सहदेव के प्रेसिडेंट मनोनीत होने पर जमाल घोसी, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, जगन पूनियां, मान सिंह सिहाग, उस्मान अली गुर्जर एवं राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रशंसा प्राप्त की है। एसोसिएशन के संरक्षक ताराचंद जागा(मोलसा)