हनुमानगढ़, के गोगामेडी पुलिस ने हनीट्रैप के आरोप में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोगामेड़ी पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से नोटों का जाल बिछाकर आरोपी महिला और दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 927 डमी नोटों की 8 गड्डियां और 500-500 रुपए के 4 नोट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार हनीट्रैप के मामले में मंजू (34) पत्नी महेंद्र जाट निवासी गन्धेली और जयपाल (34) पुत्र मोहनलाल जाट निवासी घेऊ को गिरफ्तार किया है। अजय कुमार ने बताया कि दुली चंद (54) पुत्र जोराराम जाट निवासी जलाना बास उत्तरादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैंने मंजू को गाड़ी के बदले रुपए उधार दिए थे। 7 सितंबर को मंजू ने दोपहर में फोन करके मुझे रुपए वापस देने के लिए अपने घर बुलाया। महिला के घर पहुंचते ही मंजू के पति महेंद्र ने मुझे घर के कमरे में बिठाया और बाहर चला गया। जिसके बाद मंजू ने बाहर का गेट बंद कर दिया और अपने कपड़े उतारने लगी। इसके बाद महिला मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी। उसी दौरान उसका पति महेंद्र और जयपाल वापस आ गए। इन दोनों ने जबरदस्ती मेरे कपड़े उतार दिए और उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझसे 10 लाख रुपए की मांग की। पीडि़त ने बताया कि मैंने अपने ड्राइवर को फोन करके गाड़ी लाने के लिए कहा और मेरे दोस्त लाल चंद पुत्र मूलचंद निवासी मुन्सरी को फोन करके मेरे घर पर रखी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की चेक बुक, आधार कार्ड, गाड़ी की आरसी नोहर में देकर जाने के लिए कहा। मौके पर मौजूद आरोपी ने मेरे दोस्त को मौके पर बुलाने से मना कर दिया। जिसके बाद मैंने अपने दोस्त से सारे दस्तावेज ललाना में बस में रखने के लिए कहा। लालचंद ने मेरे घर से मेरे बैंक खातो की चेक बुक, मूल आधार कार्ड, पिकअप नंबर आरजे 49 जीए 0296 की आरसी बस में रखवा दी। जिसके बाद आरोपियों ने बस से कागज लाकर मुझसे 7 चेकों पर साइन कराए और आधार कार्ड, गाड़ी के कागज आरोपियों ने अपने पास रख लिए और दो खाली कागजों पर मेरे साइन करवा लिए। वहीं मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।