बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक कार में अवैध रूप से मादक सामग्री ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से पहले पुलिस को जमकर दौड़भाग करनी पड़ी। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में तो इसे पूरी तरह फिल्मी तरीके से गिरफ्तारी बताया गया है। पुलिस गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर पूछताछ की गई। जब कार की चैकिंग करना चाहा तो चालक कार को भगा ले गया। दरअसल, रात दो बजे एक कार के वहां चक्कर काटने पर मौके पर गश्त दे रहे पुलिसकर्मियों को शक हुआ था। हेडकांस्टेबल बलबीर काजला शुक्रवार रात ड्यूटी ऑफिसर थे और गश्त के दौरान उन्होंने ही कार को रोका था। पूछताछ की गई तो वह तेज गति में गाड़ी ले भागा। इस पर काजला ने थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सूचना दी। उधर, काजला ने अपने स्तर पर गाड़ी का पीछा करना भी शुरू किया। आरोपी गाड़ी को लेकर हाइवे पर चला गया। इसके बाद कार को कालू रोड की तरफ मोड़ लिया। उधर हेडकांस्टेबल ने पीछा करते हुए थानाधिकारी अशोक बिश्नोई को सूचना कर दी। विश्नोई ने कालू रोड पर पहुंचे कार चालक को दबोच लिया। गाड़ी में ठुकरियासर गांव के रामचंद्र ब्राह्मण था, वो ही कार चला रहा था। इस पर पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस कार में 3 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है।जिस कार में नशे का ये सामान ले जाया जा रहा था उसे सीज कर लिया गया। आरोपी का पीछा करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल बलबीर काजला की अगुवाई में कांस्टेबल अजित, दिनेश, सुभाष, रामनिवास शामिल थे। वही आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी अशोक विश्नोई की अगुवाई में कांस्टेबल गोरखाराम, लेखराम आदि शामिल रहे।