बीकानेर, बीकानेर में महिलाओं की सोने की चैन छीनकर भागने वाले दो युवकों को गंगाशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ समय से बीकानेर में चैन व मोबाइल छीनकर भागने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच दो युवकों को एक महीने की मशक्क्त के बाद पकड़कर पुलिस ने इस सिलसिले को रोकने का प्रयास कया है। दरअसल, गंगाशहर में गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले अजय कुमार की पत्नी पायल सुराणा जैन ने पुलिस को एफआईआर करवाई थी कि 25 सितम्बर को करीब 4.13 बजे दोपहर के समय में सडक मार्ग से जा रही थी, उसी समय दो बाईक सवार व्यक्ति मेरे गले से सोने की चैन खिंचकर भाग गये। इस दौरान महिला के चोट भी लगी। पुलिस ने इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल हेतराम को सौंपी गई। जिस जगह ये लूट हुई, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई। कई दिनों तक जगह-जगह केसीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को सुराग हाथ लगा।

दोनों युवक झुंझुनूं के

काफी मशकत के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ और मलसीसर के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र महज 19 व 23 साल है। इनमें निखिल जाट नवलगढ़ का रहने वाला है। उसकी उम्र महज 19 साल है। दूसरा युवक हितेश पुत्र नेमीचन्द जाति जाट की उम्र 23 साल है। वो तहसील मलसीसर पुलिस का रहने वाला है।

इस टीम ने किया काम

थानाधिकारी नवनीत सिह, हेडकांस्टेबल हेतराम, कांस्टेबल सीताराम व भूराराम ने युवकों की गिरफ्तारी में खास भूमिका निभाई।