बीकानेर : छात्र संघ चुनाव हेतु मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न: 82.64 प्रतिशत मतदान हुआ, पढ़े खबर

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को 82.64 प्रतिशत मतदाता छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया। विद्यार्थियों ने केन्द्रीय छात्र संघ हेतु अध्यक्ष एवं महासचिव पद तथा पशुचिकित्सा छात्र संगठन के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने शांतिपूर्वक व स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया के लिए सभी छात्र-छात्राओं, कार्मिकों और अधिकारियों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एस.सी. गोस्वामी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए। प्रो. गोस्वामी ने बताया कि वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर तथा  डेयरी विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय (बीकानेर) में 552 में से 465 (84.23 प्रतिशत)  छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। इसी प्रकार पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर तथा डेयरी विज्ञान एवं खाद्य तकनीकी महाविद्यालय (बस्सी) में 458 में से 386 (84.27 प्रतिशत) और वेटरनरी कॉलेज, नवानियां में 444.में से 382 (86 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पशुपालन डिप्लोमा संस्थान, नोहर (हनुमानगढ़) में 92 में से 83 .मत ( 90 प्रतिशत), चांदन (जैसलमेर) में 83 में से 56 (67.46 प्रतिशत), बोजून्दा (चित्तौड़गढ़) में 95 में से 64 (67.36 प्रतिशत), और डग (झालावाड़) के संस्थान में 91 में से 64 (70.32 प्रतिशत) छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए निर्धारित मतदान केन्द्रों पर 1815 मतदाताओं में से 1500 ने मतदान किया। कुल मतदान 82.64 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के पशुचिकित्सा छात्र संगठन के चुनाव हेतु कुल 546 मतदाताओं में से 459 (84.1 प्रतिशत) ने मतदान किया। शनिवार को मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर के. सिंह, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह और परीक्षा नियंत्रक उर्मिला पानू ने मतदान केन्द्रों. का निरीक्षण कर निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *