बीकानेर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत राज्य के 15 जिलों में 29 नए कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी। कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत खोले जा रहे यह नवीन कृषि महाविद्यालय द्वारा राज्य के विभिन्न पाँच कृषि विश्वविद्यालयों से संबंधित है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ आई पी सिंह ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत पोकरण (जैसलमेर) नोहर व जोगीवाला (हनुमानगढ़) और चिड़ावा (झुंझुनू) में खोले जा रहे है। कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा खोले जा रहे इन नवीन कृषि महाविद्यालयों के संचालन व तकनीकी सहयोग व मार्गदर्शन हेतु डॉ बलबीर केवीके प्रभारी पोकरण को पोकरण, डॉ हनुमान राम, प्रभारी कृषि अनुसंधान उपकेंद्र हनुमानगढ़ को नोहर, डॉ बी एस मीणा, कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर को भादरा व डॉ दयानन्द, केवीके झुंझुनू को चिड़ावा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उन केवीके व अनुसंधान केन्द्र व उपकेंद्र के प्रभारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो की नवीन महाविद्यालयों के  निकटस्थ इकाइयों के प्रभारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक या आचार्य है ताकि कॉलेज शिक्षा विभाग तो आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन मिल सके।