नोखा. मुकाम में चार दिवसीय आसोज मेले में रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ शिरकत करेंगे। वे दिल्ली से सुबह सवा दस बजे विशेष विमान से रवाना होकर सुबह 11.20 पर नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर पर सुबह 11.55 पर मुकाम हेलिपेड पर उतरेंगे। यहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल बिश्नोई की प्रतिमा का अनवारण करेंगे। इसके बाद मंदिर परिसर में कराए गए सौंदर्यकरण व विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही मंदिर में गुरु जांभोजी के समाधि स्थल पर भी धोक लगाएंगे। इसके बाद में मंदिर परिसर में बिश्नोई समाज की धर्मसभा को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ करीब पौने दो घंटे मुकाम में रहेंगे। यहां से देशनोक जाएंगे। उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हेलिपेड से कार्यक्रम स्थलों तक सभी मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से कुछ मार्गों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उप राष्ट्रपति के कारकेड के आने से पूर्व कुछ मार्गों पर पहले ही ट्रेफिक को रोक दिया जाएगा। शनिवार को उपराष्ट्रपति को हेलिपेड से कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए रुट का पूर्व फाइनल रिहर्सल भी किया गया। बीकानेर आइजी ओमप्रकाश, एसपी सवाई ङ्क्षसह गोदारा ने मुकाम पहुंचकर सव्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए। कई हस्तियां आएंगी: खुले अधिवेशन में बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राजेंद्र गहलोत, राजेंद्र ङ्क्षसह राठौड़, राजस्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, बिहारी लाल बिश्नोई, महेंद्र बिश्नोई सहित समाज के कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
मेला आज रहेगा परवान पर
मुकाम का आसोज मेला रविवार को अमावस्या पर परवान पर रहेगा। देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे बिश्नोई समाज के हजारों श्रद्धालु मंदिर में गुरु जम्भेश्वर महाराज के समाधि स्थल पर धोक लगाएंगे। साथ ही पर्यावरण शुद्धि के लिए मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में देशी घी व खोपरे की आहुति देंगे। बिश्नोई समाज की धर्मसभा में शामिल होंगे। उधर, शुक्रवार को मेले में पहुंचे श्रद्धालु ने जांभोजी महाराज की समाधि पर धोक लगाकर परिवर में सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। मेले में खान-पान, सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य घरेलू सामान की लगाई गई अस्थाई दुकानें पर खान पान का लुत्फ उठाया और घरेलू सामाने की खरीदारी की। मंदिर में रात्रि जागरण हुआ, जिसमें साधु-संतों द्वारा सत्संग किया गया। वहीं मुकाम समराथल रोड़ पर जाम्भाणी साहित्य सदन का शिलान्यास समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभा बिश्नोई महासभा के संरक्षक व बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई थे। अति विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूडिय़ा थे। अध्यक्षता विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने की। कार्यक्रम में महंत शिवदास शास्त्री, मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद आचार्य सहित अन्य संतों के सानिध्य में हुआ।