बीकानेर, बसों की छत पर माल ढुलाई की स्वीकृति दिए जाने के विरोध में बुधवार को जिले के करीब एक हजार ट्रांसपोर्टर सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल को जिले के करीब एक हजार ट्रक चालकों ने भी समर्थन दिया है। वे बुधवार को शाम चार बजे से पहले माल ढुलाई नहीं करेंगे। ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टरों की सांकेतिक हड़ताल के कारण जिले में करीब 150 करोड़ का माल किराया प्रभावित हो सकता है। बीकानेर ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मूंधड़ा ने बताया कि मंगलवार को एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री तथा आरटीओ को परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि सरकार यात्री वाहनों को माल ढुलाई की स्वीकृति दे रही है, जो यात्रियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के लिए अच्छी बात नहीं है। एसोसिएशन के सचिव रमेश जाजड़ा ने बताया कि बीकानेर से रोजाना करीब आठ सौ ट्रक किराना और नमकीन की ढुलाई करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्ट और ट्रक कारोबारियों की सुनवाई नहीं की तो आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।