बीकानेर। कोरोना वैक्सीनेशन में मंगलवार को बीकानेर 19 प्रतिशत के साथ ही प्रदेश में 33वें नबर पर पहुंच गया है। जबकि सोमवार को 93.60 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर था। सुखद पहलू यह है कि मंगलवार को कोरोना का एक भी केस पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं हुआ है।
कोरोना वैक्सीनेशन में मंगलवार को काफी खराब प्रदर्शन रहा। वैक्सीनेशन के लिए 500 लोगों को बुलाया गया था। पीबीएम हॉस्पिटल के डायबिटिक रिसर्च सेंटर, जिरियाट्रिक अस्पताल में एक-एक, मेडिकल कॉलेज में दो तथा जिला अस्पताल के एक कुल पांच सेंटर पर 12 वायल खोले गए थे। लेकिन 88 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इस वजह से सोमवार को वैक्सीनेशन में जहां बीकानेर प्रदेश में दूसरे नंबर पर था। मंगलवार को 33 वें नंबर पर पहुंच गया है। सोमवार को 468, रविवार 191 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ था।
कोरोना पॉजिटिव के मामले में अच्छी खबर यह रही कि जनवरी में मंगलवार को 495 सेम्पल की जांच में एक भी केस पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं हुआ है। कोरोना के अब तक 2 लाख 72 हजार 910 सेम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 19044 केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। कुल 167 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।