बीकानेर : ट्रेलर ने तीन युवकों को कुचला, खेत संभालकर बाइक पर लौट रहे थे तीन युवक, पढ़े खबर

बीकानेर, से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों उदयरामसर गांव के हैं और बरसिंहसर के एक खेत में काम करके वापस लौट रहे थे। हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। घटना के बाद ट्रेलर चालक भाग गया लेकिन उसे नोखा पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां अब पोस्टमार्टम होगा। उदयरामसर गांव के शाहरुख खान (22), अरबाज (25) और दिनेश मेघवाल (21) एक ही बाइक पर रात को खेत से वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने इनको चपेट में ले लिया। तीनों पूरी तरह कुचले गए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी ट्रेलर ने गाड़ी रोककर घायलों को देखना भी मुनासिब नहीं समझा और भाग गया। राहगीरों ने ही गंगाशहर पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का हटाया और मोर्चरी पहुंचाया। हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ​​​​​​गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तीनों मृतकों की रिपोर्ट सुबह दर्ज की गई है और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेलर को नोखा में रोका गया। जहां ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रेलर जब्त कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *