
नोखा, थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 में स्थित माखन मिष्ठान भंडार के मुरब्बा फैक्ट्री में चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। कारखाना के मालिक प्रदीप कुमार को उस वक्त पता चला जब वो किसी काम से अपने मुरब्बा फैक्ट्री में गए थे। इस समय सीजन नहीं होने के कारण फैक्ट्री बंद रहता है। जब फैक्ट्री के मालिक अपने फैक्ट्री में गए तो उन्हें अपने फैक्ट्री का मुरब्बा बनाने का मशीन गायब मिला । साथ ही इस फैक्ट्री में रखे दो मोटर भी चोरों द्वारा चुरा लिया गया। चोरी गए सामानों में दो मोटर सहित मुरब्बा बनाने की मशीन भी शामिल है।