नोखा, जाति सूचक गालिया निकालने व उठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए माडिया निवासी मनोज मेघवाल ने नोखा थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज करवाया है। मनोज मेघवाल ने बताया कि उसका छोटा भाई चन्‍दुराम उम्र 15 वर्ष जो कक्षा 12वीं में राजकीय राठी उमावि नोखा में पढ़ता है। 22 अगस्त 2022 को चन्‍दुराम स्‍कुल आया हुआ था तो उसे स्कूल के बाहर माडिया निवासी रामदयाल व हरिकिशन बिश्‍नोई ने बुलाया और उसे जबरदस्‍ती अपनी गाड़ी में बिठाकर डुडी स्‍टेडियम की तरफ ले गए।

स्कूल जाने पर दोबारा मारपीट करने की धमकी

जहां गालियां निकालते हुए से मारपीट की। फिर उसके भाई को स्‍टेडियम में ही छोड़कर मौके से भाग गए और जाते वक्‍त धमकी दी कि जान से मारे बिना नहीं छोडूंगा। गांव का मामला होने के कारण राजीनामा की बात चलती रही, लेकिन मंगलवार को भाई को फोन कर धमकी दी कि स्‍कूल गया तो तुम्‍हें उठाकर दुर ले जाकर तुम्‍हारे साथ और मारपीट करेंगे।