बीकानेर। वेटनरी विश्वविद्यालय में आज राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा संविधान पार्क का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के साथ ही इस संविधान पार्क में लगी प्रतिमाओं को लेकर विरोध शुरू हो गया। भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के समन्वयक सुनील मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान पार्क में बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा लगाने की मांग की हे। इसको लेकर जिला कलक्टर पर टायक जलाकर विरोध किया। इस सम्बंध में सुनील मेघवाल ने बताया कि संविधान नाम से ही सबसे पहले बाबा साहब का नाम जहन में आता है। ऐसे में संविधान पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा या नाम नहीं होना बाबा साहब का अपमान है। मेघवाल ने कहा कि इसके लिए विवि प्रशासन व प्रदेश सरकार जिम्मेवार है जो कि तुच्छ राजनीति को दर्शाता है। मेघवाल ने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द प्रतिमा लगाकर सम्मान दिया जावे अन्यथाा आगे इसके लिए रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।