बीकानेर, बारिश के साथ ही बिगड़ा बीकानेर का जलापूर्ति शिड्यूल दो दिन में सुधरकर पहले की तरह हो जाने की संभावना है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है, नमी की वजह से केबल, पैनल आदि में फाल्ट सहित कई दिक्कतें बार-बार आ रही है। अधिशासी अभियंता विजय वर्मा का कहना है, इन परिस्थितियों के बावजूद 70 एमएलडी पानी का प्रोडक्शन हर दिन हो रहा है। मतलब यह कि हर दिन पानी की आपूर्ति पूरी है।
बीकानेर : बारिश से बिगड़ा जलापूर्ति का शेड्यूल, दो दिन में सुधरकर पहले की तरह हो जाने की संभावना, पढ़े खबर
